सिमुलतला से हार्डकोर नक्सली बाबूलाल मुर्मू गिरफ्तार
12 साल से नक्सल मामले में चल रहा था फरार, एसएसबी के सहयोग से हुई गिरफ्तारी
जमुई. सिमुलतला थाने की पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त अभियान चलाकर हार्डकोर नक्सली बाबूलाल मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि उक्त नक्सली 12 सालों से नक्सल मामले में फरार चल रहा था. एसएसबी ने बाद में गिरफ्तार नक्सली को खैरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह खैरा थानाध्यक्ष दुर्गेश दीपक ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली बाबूलाल मुर्मू सिमुलतला थाना क्षेत्र के बलुआही गांव का रहने वाला है. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि वह अपने गांव में आया हुआ है. इसके बाद एक छापेमारी टीम का गठन कर बलुआही गांव में छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने नक्सली बाबूलाल मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि गिरफ्तार नक्सली पर वर्ष 2012 में नक्सल मामले में शामिल होने को लेकर खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद से ही वह लगातार नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा करता था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी. आखिरकार पुलिस टीम को यह सूचना मिली कि वह बलुआही गांव आया हुआ है. इसके बाद छापेमारी टीम ने उस गांव में अभियान चलाकर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम के पहुंचने के पहले ही बाबूलाल मुर्मू वहां से भागने का प्रयास करने लगा. हालांकि बाद में बाबूलाल मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है. फिलहाल गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है