पौधे लगाने के लिए लोगों को जागरूक करेगा हरित रथ
डीएफओ ने किया रवाना
झाझा. वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस जायसवाल ने हरित रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान कई वन पदाधिकारी मौजूद थे. हरित रथ को लेकर डीएफओ ने बताया कि कृषकों की खुशहाली, जल जीवन हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस रथ को रवाना किया जा रहा है. इस रथ के निकलने से आम किसानों में जागरूकता आएगी और वे अधिक-से-अधिक पौधे लगाएंगे. उन्होंने आम कृषकों व लोगों से अपील करते हुए कहा कि खाली पड़ी जगह पर निश्चित तौर पर पौधे लगाएं. इससे न सिर्फ हमारी धरती हरी भरी होगी, बल्कि आने वाले समय में हमलोगों को जीवन के लिए जरूरी ऑक्सीजन गैस प्रचुर मात्रा में मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस आधुनिक दौर में लोग पौधे लगाना भूल गए हैं. ऐसे में हम सबों को एक मुहिम चलाकर पौधे लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपने घर के विशेष प्रयोजन में पौधे लगाने की आदत डालें. इससे न सिर्फ प्रत्येक साल पेड़ पौधों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि अत्यधिक पेड़ के लग जाने से वातावरण संतुलित होगा, बल्कि प्रदूषण रहित भी होगा. मौके पर प्रभारी रेंजर रवि कुमार, फॉरेस्टर अनीश कुमार सिंह, राहुल झा समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है