Jamui News : फाइनल में हरला ने पनोट को हराकर जीती ट्रॉफी

मैन ऑफ द सीरीज राजा को व मैन ऑफ द मैच पिंटू कुमार को

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 9:49 PM

लक्ष्मीपुर.

प्रखंड क्षेत्र के हरला दुर्गा स्थान मैदान में गुरुवार को मां दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया. मुकाबला हरला टीम बनाम पनोट टीम के बीच खेला गया. इसका उद्घाटन हरला पंचायत की मुखिया कोमल कुमारी ने फीता काटकर किया. मैच में पनोट की टीम ने हरला टीम को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया. टॉस जीत कर पनोट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित आठ ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए हरला टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित ओवर में तीन विकेट खोकर मात्र 129 रन ही बना सका. इस प्रकार फाइनल मुकाबला पनोट टीम ने 29 रनों से जीत लिया. खेल के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पनोट टीम के खिलाड़ी राजा सिंह को मैन-ऑफ-द सीरीज का खिताब दिया गया. जबकि मैन-ऑफ-द मैच का खिताब पिंटू कुमार को दिया गया. मुखिया कोमल कुमारी के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी गयी. टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका विक्रम कुमार व सियाराम कुमार ने निभायी. उदघोषक धीरज कुमार, प्रभाकर कुमार थे. मुखिया कोमल कुमारी ने कहा कि जो जीते, वे और मेहनत करें. आगे इससे भी अच्छी सफलता हासिल करने का प्रयास करें. जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है वे धैर्य नहीं खोएं, आगे और बढ़िया प्रयास करें. ताकि आगे निश्चित रूप से सफलता हासिल हो सके. मौके पर टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य राजीव विश्वकर्मा, प्रभाकर कुमार, लालतू सिंह, रामाधार शाह, रंजीत साह, शिक्षक निरंजन साह, पैक्स अध्यक्ष नरेश यादव सहित काफी संख्या खेल प्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version