गुरु पूर्णिमा पर जगह-जगह आयोजित किये गये हवन-पूजन
गुरु पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने पूजन-हवन व अन्य कार्यक्रम किया. उसे लेकर मणिकुरा आश्रम, रेलवे स्थित गायत्री का मंदिर समेत कई जगहों पर श्रद्धालु गुरु पूजन में शामिल होकर हवन -पूजन व भजन -कीर्तन किया.
झाझा. गुरु पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने पूजन-हवन व अन्य कार्यक्रम किया. उसे लेकर मणिकुरा आश्रम, रेलवे स्थित गायत्री का मंदिर समेत कई जगहों पर श्रद्धालु गुरु पूजन में शामिल होकर हवन -पूजन व भजन -कीर्तन किया. मंदिर में सुबह से ही लोग अपने-अपने आराध्य की पूजा कर अपने परिवार व समाज के लिए सुख-शांति, समृद्धि की कामना की. रेलवे कॉलोनी स्थित गायत्री मंदिर परिवार के सभी सदस्य मंदिर परिसर में पहुंचकर माता गायत्री की विशेष पूजा की. इस दौरान विशेष हवन पूजन भी किया. उपस्थित सदस्यों ने बताया कि पूजन हवन करने से अपने जीवन से नकारात्मक को खत्म कर सकारात्मक शक्ति मिलती है. उन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा गुरु और शिष्य के पवित्र बंधन का पर्व है. जिसमें अनुशासन का विशेष महत्व है. इस समय सभी शिष्यों को अपने गुरु की पूजा अर्चना करना चाहिए. उपस्थित लोगों ने पूजन हवन के बाद महाप्रसाद का भोग भी लगाया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है