झाझा. सियालद-बलिया एक्सप्रेस में शनिवार को सफर कर रहे बुजुर्ग रेल यात्री की तबीयत बिगड़ गयी. इसकी सूचना कंट्रोल के साथ स्थानीय आरपीएफ को मिली. आरपीएफ की मदद से उनको रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ सादाब अहमद ने बुजुर्ग व्यक्ति का इलाज किया. हालांकि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बीमार बुजुर्ग की पहचान सीवान जिला के खैरमा क्षेत्र के रहने वाले 75 वर्षीय एसबीपी यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति उक्त एक्सप्रेस में एसी बी-1 के 36 नंबर सीट पर नेहटी से सीवान जाने के लिए अकेले यात्रा कर रहे थे. वे अपने कोच से निकलकर शौचालय गये, तभी उसकी तबीयत बिगड़ी और वे अचानक शौचालय के समीप गिर गये. इसके बाद झाझा स्टेशन पर कार्यरत टीटी अमन कुमार को कंट्रोल से सूचना मिली, तो आरपीएफ की मदद से बुजुर्ग व्यक्ति को झाझा स्टेशन पर उतारने के बाद रेफरल अस्पताल आनन -फानन में लाया गया. डाॅ अहमद ने बताया कि जांच के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति के शरीर का बायां भाग कुछ भी काम नहीं कर रहा था. इससे ऐसा प्रतीत हुआ कि पैरलाइसिस का अटैक हुआ है. बुजुर्ग व्यक्ति के परिजनों को भी आरपीएफ ने मामले की पूरी सूचना दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है