एमडीएम खाने से आधा दर्जन बच्चों की बिगड़ी तबीयत, सदर अस्पताल में भर्ती
एमडीएम के चोखे में मिली मरी छिपकली, सदर थाना क्षेत्र के अमरथ पंचायत स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर का मामला
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के अमरथ पंचायत के सुल्तानपुर गांव स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को एमडीएम खाने के बाद आधा दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने सभी बच्चों को सदर अस्पताल लाया. इलाज के बाद चिकित्सक ने सभी पीड़ित बच्चों सुल्तानपुर गांव निवासी राजेश यादव के पुत्र निशांत कुमार, अवधेश यादव के पुत्र आर्यन कुमार, सुरेश यादव के पुत्र गणेश कुमार, सुनील यादव के पुत्र आयुष कुमार, पुत्री सुहानी कुमारी व मिथलेश यादव के पुत्र प्रवीण कुमार को अपनी निगरानी में सदर अस्पताल में ही रखा है. परिजन ने बताया कि दोपहर में विद्यालय से भोजन करके घर आये बच्चों को अचानक उल्टी और चक्कर आने लगा. इसी दौरान पता चला कि विद्यालय में जो खाना बच्चों को दिया गया था उसके चोखे में मरी हुई छिपकली मिली थी. हम लोग आनन-फानन में बच्चों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक इलाज कर रहे हैं. बताया जाता है कि नवीन प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में एनजीओ एमडीएम की आपूर्ति करता है. और अक्सर खाने में कभी चूहा, तो कभी कीड़ा निकलता है. बुधवार को भी एमडीएम के खाने में बच्चों को खिचड़ी और आलू का चोखा दिया गया था. इसमें आलू के चोखे में मरी हुई छिपकली मिली. इसकी जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजनों में हड़कंप मच गया. सभी लोग दहशत में हैं. वहीं एमडीएम के चोखे में मरी हुई छिपकली मिलने की सूचना मिलते ही विद्यालय में एमडीएम का खाना पहुंचाने वाले एनजीओ के कर्मी सदर अस्पताल पहुंचे और खबर संकलन कर रहे मीडिया कर्मियों को खबर संकलन करने से रोकने का भी प्रयास किया.
प्रधानाध्यापक को बनाया बंधक
एमडीएम के चोखे में मरी हुई छिपकली मिलने की सूचना से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी विद्यालय नहीं पहुंचेंगे तब तक प्रभारी प्रधानाध्यापक को बंधक बनाकर रखेंगे. अक्सर यहां एमडीएम में चूहा, कीड़ा तथा छिपकली मिलती है. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर एनजीओ से सांठ-गांठ कर इस तरह का खाना मंगाये जाने का आरोप लगाया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक के बंधक बनाये जाने की सूचना सहायक शिक्षक ने 112 नंबर की पुलिस को दी. सूचना के बाद 112 नंबर की पुलिस नवीन प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर पहुंची और बंधक बने प्रधानाध्यापक को छुड़ाया.
कहते हैं बीआरपी
एमडीएम के खाने में मरी हुई छिपकली पाये जाने की सूचना मिलते ही सदर प्रखंड के बीआरपी सुरेंद्र कुमार नवीन प्राथमिक विद्यालय पहुंचे ओर मामले की जांच की. मीडिया कर्मियों को उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर मध्याह्न भोजन के डीपीओ को लिखित जानकारी दी जायेगी. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
कहती हैं डीपीओ
मध्याह्न भोजन की प्रभारी डीपीओ सोनी कुमारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. सदर अस्पताल में इलाजरत सभी बच्चे स्वस्थ हैं. लापरवाही बरतने वाले एनजीओ पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है