प्रखंड प्रमुख के निरीक्षण में बंद मिले कई स्वास्थ्य उप केंद्र
चकाई की स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल
चंद्रमंडीह. चकाई प्रमुख उर्मिला देवी ने मंगलवार को पंचायत के कई स्वास्थ्य उप केंद्र का निरीक्षण किया. इसमें चकाई की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गयी. कई केंद्र पर ताला लटका हुआ मिला. इस क्रम में उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र बाघापत्थर, कोराने, कर्णगढ़ व बामदह का निरीक्षण किया. निरीक्षण में बामदह को छोड़कर सभी जगह ताला लटका हुआ मिला. मौके पर प्रमुख ने कहा कि निरीक्षण में चकाई में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल रही है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चकाई में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी है. रेफरल अस्पताल सहित सभी पंचायतों में स्थित स्वास्थ्य केंद्र केवल खानापूर्ति में जुटे हुए हैं. यह काफी दुखद है. इसके कारण चकाई की गरीब जनता को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उनके निरीक्षण में कई केंद्र बंद मिले थे. इसकी सूचना उन्होंने जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को दी थी. इस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन ने रेफरल अस्पताल प्रभारी से स्पष्टीकरण की मांग भी की थी. इसके बाबजूद चकाई में स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में लगातार विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर बंद रहने वाले केंद्र की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी जाएगी, ताकि संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई हो सके. मौके पर पंचायत समिति सदस्य सबीना टुडू मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है