ट्रैक्टर और पुलिस वाहन के बीच जोरदार टक्कर, एक की मौत, सब इंस्पेक्टर सहित चार की स्थिति नाजुक
Bihar News: जमुई में सोमवार की शाम पुलिस वाहन और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें पुलिस वाहन के चालक की मौत हो गई. वहीं, महिला सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
Bihar News: बिहार के जमुई में सोमवार की शाम मुख्य मार्ग के मोना चिमनी के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. गश्ती के लिए निकली पुलिस वाहन और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें पुलिस वाहन के चालक की मौत हो गई. वहीं, महिला सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, जमुई की ओर से आ रही पुलिस गश्ती वाहन और सिकंदरा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर के बीच टक्कर हुई. जोरदार टक्कर के कारण पुलिस गश्ती वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया.
महिला सब इंस्पेक्टर की स्थिति नाजुक
इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. जिनकी पहचान महिला सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी, सिपाही धर्मेंद्र शर्मा, अमित कुमार सिंह और जनार्दन के रूप में की गई है. घायलों को पहले सिकंदरा सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. महिला सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
Also Read: भाई का शव फंदे से लटका देख सदमे में आई बहन, खुद भी फांसी लगाकर दे दी जान
पास लेने के प्रयास में हुई घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि सिकंदरा पुलिस का गश्ती वाहन तीन ट्रकों का पीछा कर रहा था. ट्रकों से पास लेने की कोशिश में सामने से आ रहे पाइप लदे ट्रैक्टर से टकरा गया. इस दौरान पुलिस वाहन गड्ढे में पलट गया. इस भीषण दुर्घटना के बाद पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है. मामले की छानबीन SDPO सतीश सुमन सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.