17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व कार में जबरदस्त टक्कर, कार सवार तीन लोग घायल

एनएच 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के डुमरी चेक पोस्ट के समीप ट्रक व कार की आमने-सामने हुई टक्कर में कार सवार तीन लोग घायल हो गये.

एनएच 333 के डुमरी चेक पोस्ट के समीप की घटना, प्रतिनिधि, सोनो. एनएच 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के डुमरी चेक पोस्ट के समीप ट्रक व कार की आमने-सामने हुई टक्कर में कार सवार तीन लोग घायल हो गये. घटना शनिवार रात्रि की है. घायलों की पहचान तेतुलिया निवासी कार चालक दिलीप ठाकुर के अलावे खगड़िया निवासी अभय कुमार सिंह व उनकी पत्नी पिंकी देवी के रूप में हुई. इस दुर्घटना में कार पर सवार अभय सिंह के दोनों बच्चे बाल-बाल बच गये. मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. घटना के संदर्भ में बताया गया कि बीसीसीएल से सेवानिवृत्ति के बाद खगड़िया गांधीनगर के अभय कुमार सिंह अपने परिवार के साथ धनबाद से अपने घर खगड़िया लौट रहे थे. कार में ड्राइवर सहित उनकी पत्नी पिंकी कुमारी, बेटी महिमा मीनाक्षी और दो बच्चे सवार थे. डुमरी चेकपोस्ट के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवार अभय कुमार सिंह व उनकी पत्नी पिंकी कुमारी के अलावे चालक घायल हो गया. ट्रक और कार में हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटना के बाद कार का अगला पहिया टूट गया तो ट्रक के पहिए का टायर भी फट गया. टक्कर के बाद कार का एयरबैग खुल गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया और सवार लोगों में तीन लोग महज घायल हुए. घटना की सूचना मिलते ही सोनो थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह तत्काल कार्रवाई करते हुए अपर थानाध्यक्ष मनकेश्वर प्रसाद को पुलिस जवानों के साथ मौके पर भेजा. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें