25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाझा स्टेशन में लगेगी हाईटेक स्कैनर मशीन

अब यात्रियों के सामान की स्टेशन के अंदर और बाहर लाने ले जाने में होगी जांच

झाझा. झाझा स्टेशन पर हाईटेक स्कैनर मशीन लगायी जाएगी, जो गुरुवार देर शाम को स्टेशन पहुंच गयी है. उस मशीन के लग जाने से अब रेलवे यात्रियों के सामानों की जांच ऑटोमेटिक तरीके से हो सकेगी. रेल यात्रियों के सामान की स्टेशन के अंदर लाने और स्टेशन से निकलने के दौरान स्कैनिंग की जाएगी. राजकीय रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि हाईटेक स्कैनर मशीन लगायी जानी है. इसके लिए सारी तैयारियां की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह हाईटेक स्कैनर मशीन स्टेशन के बाहरी परिसर में सीढ़ी के नीचे लगायी जायेगी, जिससे रेल यात्रियों के सामानों की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि अटैची के अंदर, ट्रॉली बैग के अंदर या अन्य तरह के बैग के अंदर कोई अवांछित सामान यदि लेकर जाते हैं तो ऑटोमेटिक स्कैनिंग हो जाएगी. इससे न सिर्फ सुरक्षित रेल यात्रा में यात्रियों को मदद मिलेगी, बल्कि अवांछित लोग भी स्टेशन के अंदर गलत समान लेकर प्रवेश नहीं कर पाएंगे.

पूजा को लेकर सियालदह-गोरखपुर-सियालदह के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

झाझा. आगामी पूजा को लेकर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सियालदह -गोरखपुर-सियालदह के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल आगामी 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 अक्तूबर तथा 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23, 25, 30 नवम्बर को सियालदह से शाम 06.15 बजे प्रस्थान कर बर्धमान से 08.05 बजे, दुर्गापुर से 08.57 बजे, आसनसोल से 09.35 बजे, चितरंजन से 10.05 बजे, मधुपुर से 10.42 बजे, जसीडीह से 11.17 बजे, झाझा से 11.55 बजे, दूसरे दिन किऊल से 12.52 बजे, मोकामा से 01.27 बजे, बख्तियारपुर से 02.00 बजे, पटना से 03.35 बजे, पाटलिपुत्र से 04.10 बजे, छपरा से 06.30 बजे, सीवान से 07.15 बजे तथा देवरिया सदर से 08.22 बजे खुलकर गोरखपुर 10.10 बजे दिन में पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल आगामी06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 अक्तूबर, 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26 नवंबर तथा 01 दिसम्बर को गोरखपुर से दिन के 11.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 01.25 बजे, सीवान से 02.40 बजे, छपरा से 04.05 बजे, पाटलिपुत्र से 07.25 बजे, पटना से 08.05 बजे, बख्तियारपुर से 08.55 बजे, मोकामा से 09.38 बजे, किऊल से 10.12 बजे, झाझा से 11.55 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 12.30 बजे, मधुपुर से 01.00 बजे, चितरंजन से 01.42 बजे, आसनसोल से 02.27 बजे, दुर्गापुर से 03.07 बजे तथा बर्धमान से 04.12 बजे खुलकर सियालदह सुबह 06.25 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों समेत कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें