हाई कोर्ट के न्यायाधीश ने व्यवहार न्यायालय व मंडल कारा का किया निरीक्षण
पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अंजनी कुमार शरण ने शुक्रवार को जमुई व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया.
जमुई. पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अंजनी कुमार शरण ने शुक्रवार को जमुई व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. जमुई व्यवहार न्यायालय पहुंचते ही उन्हें पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके उपरांत न्यायाधीश अंजनी कुमार शरण ने व्यवहार न्यायालय जमुई में न्यायिक कार्य का जायजा लिया. इसके उपरांत जमुई मंडल कारा का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था सहित बंदी के बाबत पूरी जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. तत्पश्चात अधिवक्ताओं की ओर से जिला विधिज्ञ संघ के पुस्तकालय हाॅल में आयोजित स्वागत समारोह में पहुंचे. अधिवक्ताओं ने उन्हें बुके व फूल माला देकर स्वागत किया. मौके पर जिला विधिक संघ के सदस्यों ने खाली पड़े कोर्ट में न्यायिक पदाधिकारी की नियुक्ति करने, कचहरी के बीचोबीच सड़क के दोनों और बने न्यायालय में जाने के लिए अधिवक्ताओं के लिए सब-वे बनवाने, जुवेनाइल कोर्ट को जमुई न्यायालय के आसपास करवाने की मांग रखी. उन्होंने यथासंभव कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी, विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शर्मा चंद्रेश्वर उपाध्याय, महासचिव अमित कुमार, पूर्व अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव, पूर्व महासचिव सकलदेव यादव, धीरेंद्र कुमार सिंह, सीताराम सिंह, जीपी उमाशंकर प्रसाद, अधिवक्ता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, श्यामदेव सिंह, अविनाश कुमार सिन्हा समेत काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार न्यायमूर्ति अंजनी कुमार शरण शुक्रवार देर शाम जिला मॉनिटरिंग सेल की बैठक में भाग लेंगे और डीएम, एसपी समेत तमाम विभाग के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. जानकारी के अनुसार, न्यायमूर्ति अंजनी कुमार शरण शनिवार को भी जमुई व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है