जमुई. सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव में मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक काकन गांव निवासी उपेंद्र महतो का पुत्र जितेंद्र कुमार है. बताया जाता है कि जितेंद्र बाइक पर सवार होकर खेत गया था, जहां से देर रात घर लौट रहा था. इसी दौरान एक मवेशी सामने आ गया. उसे बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद पूरे परिजन में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
तेज रफ्तार कार पेड़ में टकरायी, तीन बच्चे समेत सात कांवरिया घायल
जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के भजौर गांव के समीप बुधवार की अहले सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ में टकरा गयी. इस दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार पर सवार तीन बच्चे समेत सात लोग घायल हो गये. कार के पेड़ से टकराने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी. लोगों की सूचना पर सदर थाने की गश्ती दल मौके पर पहुंचा और सभी घायल कांवरिया को सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल अमित कुमार, मनीष कुमार, सुजीत साव, संध्या देवी तथा चांदनी कुमारी 8 वर्ष, आइसा कुमारी 10 वर्ष, आशु कुमार 9 वर्ष सभी हाजीपुर के निवासी हैं. घायल सुजीत साव ने बताया कि हमलोग स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर पूजा करने देवघर गये थे. पूजा के बाद हाजीपुर लौट रहे थे. इसी दौरान भजौर गांव के समीप चालक को नींद आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में टकरा गयी. इस दुर्घटना में हमलोग घायल हो गये. घायल सुजीत साव व संध्या देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है