17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन व मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही प्रसूता को हिमांशु ने किया रक्तदान

बीते सोमवार अर्द्ध रात्रि गादी बुकार गांव निवासी हिमांशु राज पिता अजय कुमार सिंह ने मानवता की एक अनमोल मिसाल पेश की है.

जमुई. बीते सोमवार अर्द्ध रात्रि गादी बुकार गांव निवासी हिमांशु राज पिता अजय कुमार सिंह ने मानवता की एक अनमोल मिसाल पेश की है. प्रबोध जन सेवा संस्थान के सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सुमन सौरभ ने बताया कि बीते सोमवार को मलयपुर गांव निवासी 23 वर्षीय विवाहिता जो प्रसव के दौरान जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही थीं, को ए ग्रुप की रक्त की आवश्यकता थी. सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष से इस ग्रुप की रक्त की उपलब्धता नहीं होने से मरीज के परिवार के सदस्य परेशानी में थे. इसे लेकर सूचना मिलते ही प्रबोध जन सेवा संस्थान जिला इकाई के समर्पित सदस्य हिमांशु राज ने मदद के लिए तुरंत कदम बढ़ाया. उन्होंने ठंड और समय की परवाह किये बगैर सदर अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया और इसके बाद मरीज को रक्त चढ़ाया गया और प्रसव पीड़ित मरीज के परिवार में नयी उम्मीद और खुशी का संचार हुआ. सामाजिक कार्यकर्ता सुमन सौरभ ने कहा कि रक्तदान ऐसा कार्य है, जो किसी के जीवन को नई दिशा दे सकता है. हिमांशु राज ने यह दिखा दिया कि सच्ची मानवता कभी भी परिस्थिति की परवाह नहीं करती. हिमांशु राज ने कहा कि रक्तदान केवल शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि इंसानियत की सेवा है. मुझे यह अवसर प्रबोध जन सेवा संस्थान के माध्यम से मिला है. प्रसव पीड़िता के परिजन सुमन कुमार सिंह ने गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि हिमांशु और प्रबोध जन सेवा संस्थान की मदद ने हमें नई उम्मीद दी है. भविष्य में हम भी संस्थान से जुड़कर जरूरतमंदों की सेवा करना चाहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें