14 घंटा की देरी से चली हिमगिरी एक्सप्रेस
यात्रियों को हुई परेशानी
झाझा. जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस बुधवार को 14 घंटे की देरी से झाझा पहुंची. जबकि हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस नौ घंटे की देरी से आयी. इसके अलावा कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से झाझा पहुंची. एक साथ कई ट्रेनों के देरी से चलने के कारण ट्रेन में सफर करने वाले रेल यात्रियों को कई तरह की समस्या हुई. स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी ने बताया कि झाझा में किसी भी ट्रेन को डिले नहीं किया गया. ट्रेन पहले से ही लेट चल रही थी.
झाझा होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का पुंडाग रेलवे स्टेशन पर एक मिनट का होगा अस्थायी ठहराव: झाझा.
झारखंड राज्य के आनंद नगर में आनंद मार्ग धर्ममहासम्मेलन के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 29 मई से 04 जून तक दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के पुंडाग रेलवे स्टेशन पर झाझा होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का ठहराव होगा. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी दीप्तयमय दत्त ने बताया कि 13403/13404 रांची-भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस, 15027/15028 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, 18105/18106 राउरकेला-जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस का उक्त स्टेशन पर एक मिनट का अस्थायी ठहराव होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है