हिंदू स्वाभिमान दल ने निकाली शोभायात्रा
अयोध्या में रामलाला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर बुधवार को हिंदू स्वाभिमान दल के लक्ष्मीपुर इकाई की ओर से पैदल तथा मोटरसाइकिल शोभायात्रा निकाली.
लक्ष्मीपुर. अयोध्या में रामलाला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर बुधवार को हिंदू स्वाभिमान दल के लक्ष्मीपुर इकाई की ओर से पैदल तथा मोटरसाइकिल शोभायात्रा निकाली. इसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया. शोभायात्रा लक्ष्मीपुर दुर्गा मंदिर से निकल कर बाजार होते हुए केनुहट, मोहनपुर, मटिया होते हुए पाड़ो दुर्गा मंदिर तक गयी. फिर वही से वापस लक्ष्मीपुर दुर्गा मंदिर आकर समाप्त हुआ. इस दौरान लोगों द्वारा पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र लेकर करतब दिखाते हुए जय श्रीराम के नारे लगाये गये. इस मौके पर शोभायात्रा में अनुशासन बनाये रखने के लिए हिंदू स्वाभिमान दल लक्ष्मीपुर इकाई के अध्यक्ष जयप्रकाश के अलावे सदस्य बिट्टू चौरसिया, बिट्टू कुमार, बिट्टू ठाकुर, विशाल गोस्वामी, नीतीश कुमार, सोनू कुमार, विवेक कुमार, गौतम कुमार, दीपक कुमार, सुदीप कुमार, सुजीत कुमार, सच्चिदानंद, तथा नवीन कुमार हमेशा तत्पर देखे गये. शोभायात्रा के दौरान कोई अनहोनी न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा पुलिस बल को तैनात किया गया था.
शोभायात्रा में शामिल हुईं महिलाएं
जमुई. भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के पहली वर्षगांठ पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शोभायात्रा के दौरान महिलाओं का उत्साह चरम पर था. शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान महिलाएं जय श्री राम के नारे लगाते रहीं और भक्ति गीतों पर थिरकती नजर आयीं. इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का उक्त इंतजाम किये गये थे. शोभा यात्रा के आगे-पीछे एसएसबी तथा जिला पुलिस बल मुस्तैद थे. जबकि चौक-चौराहाें पर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है