बिहार के लिए ऐतिहासिक बजट, इनकम टैक्स स्लैब ने किया थोड़ा निराश
बजट को लेकर जमुई जिले के चिकित्सक, कारोबारी, अधिवक्ता सहित विभिन्न वर्ग के लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं.
जमुई. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट 2024 में बिहार के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गयीं. इसमें सड़क और बिजली परियोजनाओं के लिए बड़े निवेश, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार, और बाढ़ प्रबंधन के लिए विशेष प्रावधान शामिल हैं. बजट को लेकर जमुई जिले के चिकित्सक, कारोबारी, अधिवक्ता सहित विभिन्न वर्ग के लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. सभी ने इस बात पर जोर दिया कि यह बजट बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर, आर्थिक विकास और रोजगार के अवसरों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. हालांकि लोगों ने यह भी कहा कि बजट में इस बार मध्यम वर्ग को इनकम टैक्स स्लैब में छूट की उम्मीद थी, जिससे थोड़ी निराशा हुई है. इस बार भी तीन लाख तक की इनकम वाले को ही टैक्स स्लैब में छूट दी गयी है, जिसे पांच लाख तक करने की उम्मीद थी.
लोगों ने कहा
– बजट में बिहार के लिए की गयी घोषणाएं स्वागत योग्य हैं. सड़क और बिजली परियोजनाओं से राज्य का विकास तेजी से होगा. यह बजट बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा.- शिशुपाल सिंह, अधिवक्ता
– स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए किए गए प्रावधान प्रशंसनीय हैं. इससे बिहार के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी. बजट में किये गये ये प्रावधान बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई पर ले जायेंगे. – डॉ. नवल किशोर, चिकित्सक- बजट में बिहार के लिए विशेष घोषणाएं राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है. स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश से लोगों की जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा.- डॉ. मनीष कुमार, चिकित्सक– बिहार में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करना सराहनीय है. बजट में किए गए ये प्रावधान राज्य की जनता के लिए लाभकारी होंगे.- डॉ. रास बिहारी तिवारी, चिकित्सक
– बजट में बिहार के लिए की गयी घोषणाएं राज्य के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं. यह लोगों के जीवन को बेहतर बनायेगा. बिहार में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. – दीपक कुमार विश्वकर्मा, बैंककर्मी- बजट में बिहार के लिए की गई घोषणाएं राज्य के विकास के लिए आवश्यक हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास होगा. यह बजट बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. – सियाराम मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता- बजट में बिहार के लिए किए गए प्रावधान एक सकारात्मक कदम है. इससे राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा. – रतेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता- बिहार के व्यापार और उद्योग में वृद्धि होगी. यह राज्य के विकास के लिए लाभकारी होगा. बजट में किए गए प्रावधानों से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.- सुमन कुमार वर्णवाल, व्यवसायी– बजट में बिहार के लिए की गई घोषणाएं स्वागत योग्य हैं. इससे राज्य में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे. बजट में किए गए प्रावधान बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं.- पवन कुमार साव, व्यवसायी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है