जख्म से बदबू निकलने के बाद हरकत में आया अस्पताल प्रबंधन

ट्रेन से गिरकर हो गया था घायल

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:54 PM

जमुई. चार दिन पूर्व झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति के पैर में गंभीर चोट आ गयी थी. घायल को आरपीएफ के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण उक्त व्यक्ति का समुचित इलाज नहीं हो सका और उसके पैर का जख्म गंभीर होने लगा, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को जेनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. चार दिन बाद घायल के पैर के जख्म से बदबू आने लगी, जिसकी शिकायत वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों ने अस्पताल प्रबंधक को दी. सूचना के बाद हरकत में आये अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में इलाज शुरू किया. हालांकि उक्त घायल अज्ञात व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण अपना नाम और पता नहीं बता पा रहा है. इस कारण उनके परिवार को अस्पताल प्रशासन सूचित नहीं कर पा रहा है. वहीं विक्षिप्त होने के कारण उसका इलाज और खाने देने जाने वाले लोगों से वह गाली-गलौज करता है. इस कारण उसे सदर अस्पताल की दूसरी मंजिल पर एक अलग कमरे के वार्ड में रखा गया है. फिलहाल सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा उक्त व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है.

कहते हैं सदर अस्पताल प्रबंधक

इस संबंध में सदर अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय ने बताया कि उक्त अज्ञात व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. व्यक्ति के पैर में गंभीर चोट से जख्म बन गया है. और जख्म से बदबू आने लगा है. उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि जिस कमरे में उसे रखा गया है उस कमरे में ताला तो जरूर लगा हुआ है लेकिन ताला का कब्जा टूटा हुआ है. हालांकि लोगों को देखने से लगता है कि ताला लगा हुआ लेकिन ऐसी बात नहीं है. यदि इलाज में कोई लापरवाही बरती गयी है तो जांच कर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version