28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : डायरिया मरीजों से पटा सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड

दो दर्जन से अधिक मरीज करा रहे इलाज

जमुई.

जिले सहित शहर में भी डायरिया ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. जिले के ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित हो रहे हैं. बताया जाता है कि प्रति दिन लगभग दो दर्जन से अधिक उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. बुधवार की देर शाम से लेकर गुरुवार की दोपहर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दो दर्जन से अधिक उल्टी-दस्त व पेट दर्द से पीड़ित मरीज इलाज के लिए इमरजेंसी कक्ष पहुंचे हैं. इसमें सदर थाना क्षेत्र के अगहरा गांव के एक ही परिवार की रेखा देवी पुत्री धन्वंतरि कुमारी तीन वर्ष, सोनाली कुमारी पांच वर्ष, सुहानी कुमारी छह वर्ष शामिल हैं. साथ ही खादी ग्राम नूमर की चार वर्षीय बच्ची नूतन कुमारी भर्ती हुई. इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ देवेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि बदलते मौसम के कारण जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. इस कारण सदर अस्पताल में डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि इस मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान रखें. बासी खाना खाने से बचें. ताजा खाना खाएं. पानी को उबालकर उसे ठंडा कर पीएं.

चौथे दिन मिले सात नये मरीज, नहीं सुधर रही जीतझिंगोई गांव के लोगों की हालत

खैरा.

प्रखंड क्षेत्र के जीतझिंगोई गांव में डायरिया की स्थिति सुधारने का नाम नहीं ले रही है. लगातार चौथे दिन गांव में डायरिया के सात नये मरीज मिले हैं. इन सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि बीते सोमवार को इस गांव में डायरिया के 23 मरीज मिले थे, जिनमें से 13 की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से इस गांव में डायरिया के मरीजों का मिलना लगातार जारी है. पिछले तीन दिनों में अब तक करीब चार दर्जन डायरिया के मरीज चिन्हित किया जा चुके हैं. जिन्हें लगातार उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. गुरुवार को भी गांव में सात नये डायरिया मरीज चिह्नित किये गये हैं. जिनमें से चार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जबकि तीन का इलाज गांव में ही किया जा रहा है. वहीं अब ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा गांव में साफ सफाई करवाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि पानी के कारण गांव में डायरिया लगातार अपने पैर पसार रहा है तथा एक पूरे वार्ड के लगभग सभी घरों के लोग अब तक इसके चपेट में आ चुके हैं. शुरुआत में केवल बच्चों में ही डायरिया के लक्षण दिखायी दिये थे, लेकिन धीरे-धीरे महिलाएं इसकी चपेट में आने लगीं. अब पुरुष भी बड़ी संख्या में इसका शिकार बन रहे हैं. ग्रामीणों ने गांव में एक स्थायी मेडिकल कैंप लगवाने की मांग की है. डायरिया के बाद जीतझिंगोई गांव में दहशत का माहौल है.

जीतझिंगोई के बाद अब चंद्रपुरा में भी फैला डायरिया, मिले एक दर्जन मरीज

खैरा.

खैरा प्रखंड के विभिन्न गांव में डायरिया तेजी से फैलने लगा है. जीतझिंगोई के बाद अब चंद्रपुरा में भी डायरिया के मामले सामने आये हैं. गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के चंद्रपुरा महादलित टोला में लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों में डायरिया की शिकायत सामने आयी है. एक डायरिया से पीड़ित व्यक्ति की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई हैं. गांव में ही उसका इलाज किया जा रहा हैं. स्थानीय लोगों द्वारा फोन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी दी हैं. चंद्रपुरा के जिस इलाके में डायरिया से पीड़ित को चिन्हित किया गया हैं, उस इलाके में घर के आस पास काफी गंदगी फैली है. सभी एक ही जगह से पानी पी रहे हैं. जिससे संक्रमित लोगो की संख्या में इजाफा हो रहा हैं. बुधवार को मांगोबंदर में भी दो मरीज की पहचान की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें