घर में लगी आग, झुलसने से 10 बकरियां की मौत, लाखों रुपये की क्षति
रविवार रात प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के जिनहारा गांव स्थित एक घर में अचानक आग लग गयी.
लक्ष्मीपुर. रविवार रात प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के जिनहारा गांव स्थित एक घर में अचानक आग लग गयी. इस घटना में झुलसने से 10 बकरियों की मौत हो गयी, जबकि कई मवेशी झुलस गये. इसके साथ ही एक बाइक भी जल गयी. पीड़ित कृष्णा यादव ने बताया कि रात में हमलोग सो रहे थे, तभी आग लगने की भनक लगी. आनन-फानन में घर के सभी लोग घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचायी. लेकिन मवेशी सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गये. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों ने आग को बुझाने को लेकर पूरा प्रयास किया गया लेकिन तबतक सबकुछ जल चुका था. गृहस्वामी ने बताया कि घटना की सूचना मोहनपुर थाना सहित सीओ कार्यालय को देकर मुआवजा दिलाने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है