घर में लगी आग, एक लाख की क्षति का अनुमान
दरखा गांव का मामला
अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के दरखा गांव में रविवार दोपहर एक घर में आग लग जाने से सारा सामान जल गया. गृहस्वामी विनोद कुमार के पुत्र सचिन कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले मेरे भाई की शादी हुई है. शादी को लेकर छत पर रूम में सारा अनाज व बर्तन सहित अन्य सामान रखा था. हमलोग सभी परिवार नीचे वाले कमरा में थे. आग लगने की जानकारी हमलोगों को अगल- बगल के लोगों से मिली तब जाकर छत पर गये तो देखे कि कमरा से धुआं व आग की लपट निकल रही है. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक कमरे में रखा अनाज समेत सभी सामान जलकर राख हो गया. इस अगलगी में करीब एक लाख की संपत्ति जलकर राख हुई है. घर के सदस्यों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आग शाॅर्ट सर्किट से लगी है.