गैस सिलिंडर से घर में लगी आग, सारा सामान जला
लोगों ने घर से भाग कर बचायी अपनी जान
जमुई. शुक्रवार देर संध्या बरहट प्रखंड के गुगुलडीह गांव के मंडल टोला स्थित एक घर में सिलिंडर में लगी आग से सारा सामान जलकर राख हो गया. इससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों ने घर से भाग कर अपनी जान बचायी, लेकिन सारा सामान जलकर राख हो गया. गृह स्वामी अरविंद मंडल ने बताया कि अन्य दिनों के तरह शुक्रवार की शाम में भी घर में खाना बनाया जा रहा था, तभी अचानक आग सिलिंडर में लगे रेगुलेटर के समीप आग पकड़ लिया. इसे देख खाना बना रही महिला हो-हल्ला करने लगी और घर के लोगों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचायी. आग धीरे-धीरे आसपास रहे सामानों तक पहुंच गया और सारा सामान जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के क्रम में मेरा बायां हाथ और चेहरा भी जल गया. घर के लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल लाया. ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया लेकिन तबतक सारा सामान जल गया था. पीड़ित परिजन ने बताया कि इसे लेकर लिखित आवेदन सीओ व थानाध्यक्ष को देकर मुआवजा दिलाने की मांग की है. वहीं इस संबंध में सीओ मयंक कुमार ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को मदद दिलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है