गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

घर में खाना बनाया जा रहा था तभी अचानक गैस रिसाव होने लगा और सिलेंडर फट गया जिससे आग चारों तरफ फैल गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:34 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के बजलपुरा गांव में अचानक सिलेंडर फट जाने से पूरे घर में आग लग गई. जिससे घर के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गया. हालांकि इससे घर लोगों को नुकसान नहीं हुआ. लेकिन घर में रखा कागजात, खाने की सामग्री, कपड़ा, तीस हजार नगद के साथ-साथ कई समान जल गया. गृह स्वामी नरेश रविदास ने बताया कि घर में खाना बनाया जा रहा था तभी अचानक गैस रिसाव होने लगा और सिलेंडर फट गया जिससे आग चारों तरफ फैल गया. उन्होंने बताया कि गैस रिसाव होने के बार जानकारी मिलते ही घर के लोग बाहर हो गये थे इस कारण से जान बच गयी. लेकिन समान जल कर राख हो गया. इसकी सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता गौरव सिंह राठौड़, पूर्व वार्ड पार्षद सज्जाद अंसारी सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version