मामूली विवाद में घर में लगा दी आग
परिजनों को दी जान से मारने की धमकी
गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के सेवा पंचायत के रजनबांध गांव निवासी मितन मांझी ने पड़ोसी दिलीप मांझी पर शराब के नशे में धुत होकर घर में आग लगा देने को लेकर थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि आगजनी में मेरे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना के बाद हमारा पूरा परिवार बेघर हो गया है और दाने-दाने के लिए मोहताज हो गया है. मितन मांझी ने बताया कि दिलीप मांझी मनबढू व दबंग स्वभाव का व्यक्ति है. मामूली विवाद में उसने इस घटना को अंजाम दिया है. उसने मेरे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है. इससे मेरा पूरा परिवार भय के साये में है. उन्होंने थानाध्यक्ष रीता कुमारी को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगायी है.
आग लगने से घर में रखा सामान जला, सीओ को दिया आवेदन: अलीगंज.
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज पंचायत के मानपुर गांव में रविवार को कामेश्वर मांझी के फूस के घर में आग लग जाने से घर में रखा सारा सामान जल गया. गृहस्वामी कामेश्वर मांझी ने बताया कि हमलोग रविवार सुबह खेत में काम करने चले गये थे और घर में कोई नहीं था. अगलगी की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पहुंचे और गांव के लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि पछुआ हवा तेज रहने के कारण आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि लाख प्रयास के बाद भी काबू नहीं पाया जा सका. जानकारी पाकर अलीगंज पंचायत की मुखिया गायत्री देवी ने मौके पर पहुंकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. गृहस्वामी के द्वारा घटना की सूचना सीओ को देकर मुआवजा दिलाने की मांग की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है