Bihar News: जमुई में बरहट के जंगली इलाके में सर्च अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
बरहट प्रखंड क्षेत्र के जंगली इलाकों में बीते दिनों बरहट पुलिस, सीआरपीएफ 215 बटालियन, 207 कोबरा बटालियन ने संयुक्त बी लेबल ऑप्स सर्च अभियान चलाया गया था.
जमुई के बरहट प्रखंड क्षेत्र के जंगली इलाकों में बीते दिनों बरहट पुलिस, सीआरपीएफ 215 बटालियन, 207 कोबरा बटालियन ने संयुक्त बी लेबल ऑप्स सर्च अभियान चलाया गया था. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 179 पीस, इनसास एलएमजी, मैगजीन 10 इंसास राइफल, मैगजीन 4, जेलेटिन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर के साथ तीन ड्रैगन लाइट, एक नक्सल पोशाक, दैनिक उपयोग की सामग्री, नक्सल साहित्य, नक्सल लेटर, एक हजार लीटर पानी टंकी, नक्सलियों के पिट्ठू बैग, तार व नक्सलियों से जुड़े अन्य कई सामान बरामद किया गया था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते पुलिस अधीक्षक
इसे लेकर बुधवार को बरहट थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि बरहट के चोरमारा जंगली इलाकों में बी लेवल ऑप्स नक्सल विरोधी सर्च अभियान चलाया गया था. इसी क्रम में सुरक्षा बल और पुलिस बल ने कार्य योजना के तहत ऑपरेशन संचालन करते हुए चोरमारा जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में मूव कर रहे थे, तभी सुरक्षा बलों को हाइड आउट का उद्भेदन हुआ था.
Also Read: खगड़िया के लोगों को अब मिलेगी नाव से मुक्ति, शुगर कोल घाट पर बन रहे पुल पर 15 मई से शुरू होगा आवागमन
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का था प्लान
पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि पूर्वोत्तर बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी माओवादी संगठन के मुख्य सरगनाओं के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान छुपा कर रखा गया था जिसे बरामद कर थाना लाया गया.
बड़ी मात्रा में विस्फोटक डेटोनेटर की बरामदगी
इस बात की पुष्टि हुई है कि माओवादी संगठन पूर्वोत्तर बिहार – झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के शीर्ष नेता प्रवेश दा उर्फ अनुज, बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा व अन्य माओवादी के साथ मिलकर क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना थी. सीआरपीएफ 215 बटालियन पुलिस बलों एसटीएफ लक्ष्मीपुर की संयुक्त कार्रवाई में पूर्वोत्तर बिहार, पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी माओवादी संगठन की बड़ी मात्रा में विस्फोटक डेटोनेटर की बरामदगी होना बहुत ही बड़ी सफलता है.