24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकाई पुलिस ने पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया जब्त, चालक गिरफ्तार

एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर बीते शुक्रवार देर रात को पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर महेशा पत्थर मोड़ के समीप एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

प्रतिनिधि, चकाई. एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर बीते शुक्रवार देर रात को पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर महेशा पत्थर मोड़ के समीप एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. वहीं मौके से वाहन चालक को भी पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चालक की पहचान जिले के सिमुल्तल्ला थाना के घासीतरी निवासी सुजीत मंडल, पेसर रामेश्वर मंडल के रूप में की गयी. बताया जाता है कि बीते शुक्रवार की रात महेशा पत्थर मोड़ पर वाहन जांच के दौरान चकाई थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग से झारखंड के चतरो की और से एक पिकअप वाहन पर बड़ी मात्रा में तस्करी हेतु अंग्रेजी शराब लाया जा रहा है. वहीं एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम को इसे सत्यापन करने व पकड़ने हेतु महेशा पत्थर मोड़ पर वाहन जांच चलाया गया. इस दौरान चतरो की और से आ रहे एक पिकअप वाहन जेएच 10 ए जी 1945 को पुलिस द्वारा जांच हेतु रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी नही रुकी. वहीं पुलिस ने अपने वाहन के द्वारा खदेड़ कर कुछ दूर जाकर पिकअप वाहन को रोका. वहीं वाहन की जब तलाशी ली गयी तो वाहन में लगे तिरपाल के नीचे बड़ी संख्या में कार्टन रखे थे. वहीं जब कार्टून को खोला गया तो करीब 70 कार्टून में रखे रायल स्टेग तथा इम्पोरियम ब्लू कंपनी का करीब 549 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. जिसे पुलिस द्वारा वाहन सहित जब्त कर लिया गया. वहीं चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में चालक ने बताया कि वह शराब राजीव कुमार, पेसर प्रदीप साह, साकिन मगहा खुर्द थाना जमुवा का है जिसे लखीसराय में डिलिवरी करना था. शराब तस्कर हमारे वाहन के आगे-आगे अपने कार से चल रहा था. जो पुलिस को देख भाग निकला. वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें