Jamui News : प्लेटफॉर्म संख्या तीन-चार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त

पुलिस कर रही मामले की छानबीन

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 10:05 PM

झाझा.

राजकीय रेल पुलिस ने प्लेटफॉर्म संख्या तीन-चार के पूर्वी भाग यात्री शेड के समीप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान उक्त स्थल पर तीन थैला व एक बोरा लावारिस हालत में देखा गया. प्लेटफॉर्म पर उपस्थित रेलवे यात्रियों से जब सामान के बारे में पूछताछ की, तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. जब बरामद थैला और बोरे की तलाशी ली गई तो उसमें किंगफिशर स्ट्रॉन्ग बियर 500 एमएल का 52 पेस, बूट वीजा बियर लिखा हुआ 500 एमएल का 42 पीस, बैड मंकी लिखा हुआ 500 एमएल का 24 पीस बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 59 लीटर लावारिस हालत में शराब जब्त की गयी. बरामद शराब के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

सिकेहरिया से वृद्ध लापता, परिजनों ने दिया आवेदन

जमुई.

सदर थाना क्षेत्र के सिकेहरिया गांव से एक 58 वर्षीय वृद्ध के लापता हो जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर लापता वृद्ध के पुत्र पुरुषोत्तम मिश्रा ने सदर थाना में आवेदन देकर अपने पिता रामानंद मिश्रा की बरामदगी को लेकर गुहार लगायी है. सदर थाना में दिये आवेदन में पुरोषतम मिश्रा ने बताया कि बीते 3 जुलाई के दिन 10 बजे से मेरे पिता जी लापता हो गये हैं. काफी खोजबीन की गयी लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया. पुत्र द्वारा बताया गया कि मेरे पिता मानसिक रूप से कमजोर है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष हारुन मुस्ताक ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस लापता वृद्ध की खोजबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version