Loading election data...

वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार

झाझा-जमुई मुख्य मार्ग पर दादपुर के समीप कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:44 PM

झाझा. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर कार्रवाई में पुलिस ने झाझा-जमुई मुख्य मार्ग पर दादपुर के समीप एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के आलोक में रात्रि में गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान देर रात को एक वाहन चालक तेजी से वाहन भगा रहा था. दादपुर मोड़ के पास जब उसे रोका गया तो वाहन अनियंत्रित होकर एक मंदिर से टकरा गया. इसके बाद हमलोगों ने उसे पकड़ लिया. तलाशी में चार पहिया वाहन संख्या जेएच 11 क्यू 4644 से 18 कार्टून में कुल 446 बोतल विदेशी शराब मिली. उसमें सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत चैतडीह गांव निवासी मो आसिफ के रूप में हुई है. प्रभारी थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में हमलोगों ने गाड़ी को पकड़ा और तलाशी के दौरान शराब बरामद होने पर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version