उपासना एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब बरामद

जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 9:43 PM

झाझा. राजकीय रेल पुलिस ने शनिवार को हावड़ा-हरिद्वार उपासना एक्सप्रेस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त ट्रेन में शराब माफियाओं द्वारा शराब ढोयी जा रही है. जैसे ही ट्रेन झाझा प्लेटफार्म पर आकर रुकी. हमारे पुलिस पदाधिकारी व जवान ट्रेन में छापेमारी करने लगे. छापेमारी के दौरान इंजन के बाद की साधारण बोगी से 2 पिट्ठू बैग बरामद किया गया. जब यात्रियों से बरामद बैग के बारे में पूछताछ की गयी तो किसी रेल यात्री ने कोई जवाब नहीं दिया. पिट्ठू बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें ऑफिसर च्वॉइस ग्रैंड व्हिस्की 180 एमएल का 89 पीस टेट्रा पैक, दूसरे पिट्ठू बैग में हावर्ड 5000 प्रीमियम स्ट्रांग बियर 500 एमएल का 48 पीस कैन बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version