सियालदह- बलिया एक्सप्रेस से बड़ी मात्रा में शराब बरामद

साधारण बोगी में छापेमारी के दौरान लावारिस हालत में मिला बैग

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:26 PM

झाझा (जमुई). सियालदह-बलिया एक्सप्रेस के इंजन के पीछे के साधारण बोगी में छापेमारी के दौरान राजकीय रेल पुलिस ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त ट्रेन में शराब माफियाओं द्वारा शराब ढोयी जा रही है. जैसे ही वह ट्रेन झाझा प्लेटफॉर्म पर आकर रुकी, हमारे पुलिस पदाधिकारी व अन्य जवानों ट्रेन में छापेमारी शुरू की. साधारण बोगी में छापेमारी के दौरान लावारिस हालत में बैग रखा पाया गया. जब बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें ऑफिसर चॉइस व्हिस्की 375 एमएल 18 बोतल, ऑफिसर चॉइस 180 एमएल 39 पीस टेट्रा पैक व अफिसर चॉइस एक्स्ट्रा 180 एमएल 10 बोतल, ओल्ड मोंक 180 एमएल 10 बोतल शराब पायी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version