पत्नी के हत्यारोपित पति चितरंजन से गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद

सतीघाट में अपना मायका में रह रही जहाना खातून की हत्या के आरोपित पति बालियाडीह गांव निवासी मो गुलाम को पुलिस ने पश्चिम बंगाल राज्य के चितरंजन रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 9:38 PM

झाझा. सतीघाट में अपना मायका में रह रही जहाना खातून की हत्या के आरोपित पति बालियाडीह गांव निवासी मो गुलाम को पुलिस ने पश्चिम बंगाल राज्य के चितरंजन रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार गुलाम की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया की हत्या करने के बाद गुलाम पश्चिम बंगाल भागने के फिराक में था. पुलिस लगातार उसके मोबाइल का लोकेशन खंगाल रही थी. पुलिस ने चितरंजन से उसे गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि एक सुनियोजित तरीके से पत्नी की हत्या कर वह चाकू को घर के 500 मीटर दूरी पर फेंक दिया था. जो हरण गांव के रेलवे लाइन के पास झाड़ियां से खून से सना मिला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया व छानबीन शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version