16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर भिड़ गये पति-पत्नी, घंटे भर तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

जमुई कोर्ट का मामला

जमुई. शहर के कचहरी चौक के समीप बुधवार को सड़क पर ही पति-पत्नी आपस में भिड़ गये. इस दौरान पत्नी अपने पति के साथ हाथापाई करने लगी. करीब घंटे भर तक बीच सड़क पर पति-पत्नी का यह फैमिली ड्रामा चलता रहा. इस दौरान जब वहां मौजूद लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तब उनकी भी शामत आ गयी और महिला ने उन्हें भी फटकार लगा दी. मामला जमुई कोर्ट का है जहां एक मामले की सुनवाई में पति-पत्नी कोर्ट पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के भछियार मोहल्ला निवासी सतीश पंडित की बेटी पूजा कुमारी की शादी तीन वर्ष पहले लखीसराय जिले के खुटाहटांड़ निवासी गनौरी पंडित के पुत्र गोपाल पंडित के साथ हुई थी. शादी के बाद लड़की ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट करने व सही तरीके से भरण-पोषण नहीं करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में मामला दर्ज करवाया था. इसी मामले में बुधवार को सुनवाई होनी थी, जिसे लेकर पति गोपाल पंडित जमुई कोर्ट पहुंचा था. इस दौरान जब पूजा की नजर अपने पति गोपाल पंडित पर पड़ी तब वह अपना गुस्से में उसे पड़कर थाने ले जाने की जिद करने लगी. इस दौरान जब पति ने बचने का प्रयास किया तो पूजा ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान सड़क पर भीड़ जमा हो गयी. मौके पर कई वकील और स्थानीय लोग भी पहुंच गये तथा बीच-बचाव करने का प्रयास करने लगे. लेकिन पूजा का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने वहां बीच बचाव करने पहुंचे लोगों को भी झिड़क दिया. करीब घंटे भर तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा बीच सड़क पर चलता रहा. अब इसका एक वीडियो भी सामने आया है. बाद में परिजनों के समझाने बुझाने व काफी देर बातचीत करने के बाद मामला शांत हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें