आपसी विवाद में पति-पत्नी ने खायी सल्फास की गोली

सदर अस्पताल में हो रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:50 PM
an image

जमुई. जिले के गरही थाना क्षेत्र के गरही गांव में गुरुवार शाम घरेलू विवाद में पति-पत्नी ने सल्फास की गोली खा ली. परिजनों ने दोनों को सदर अस्पताल लाया. बताया जाता है कि गरही गांव निवासी अजीत कुमार सिंह के पुत्र धनपत कुमार ने दो माह पूर्व गांव की ही नीतू कुमारी के साथ प्रेम-विवाह किया था. शादी के बाद से ही नीतू को अपने पति धनपत पर किसी दूसरी लड़की से फोन पर बात करने को लेकर शंका हुई और इस बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था. गुरुवार की शाम नीतू ने अपने पति धनपत को किसी दूसरी लड़की के साथ मोबाइल पर बातचीत करते पकड़ लिया. इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने घर के अनाज में दी गयी सल्फास की गोली खा ली. दोनों की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने सदर अस्पताल लाया. फिलहाल दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

युवक ने चलती ट्रेन से लगायी छलांग, रेफर

झाझा. प्रखंड के सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार निवासी मो शाहिद अंसारी ने गुरुवार को झाझा स्टेशन के समीप चलती आनंद बिहार-मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस से अचानक छलांग लगा दी. इस कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की सूचना लोगों ने आरपीएफ को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को रेफरल अस्पताल लाया. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक डॉ शादाब अहमद ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. ट्रेन झाझा स्टेशन पर पहुंचने के बाद उसी ट्रेन में सफर कर रहे घायल युवक शाहिद अंसारी के भाई मो वाहिद अंसारी आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे. मो वाहिद अंसारी ने बताया कि हम दोनों आनंद बिहार से इस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. अचानक भाई ने ट्रेन से छलांग लगा दी. उसने बताया कि भाई मो शाहिद अंसारी की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है. इस कारण से वह काफी परेशान रह रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version