बरहट .
थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंघी गांव में हरे आम के पेड़ काटने से मना करना पेड़ मालिक को महंगा पड़ गया. पेड़ काट रहे दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने लाठी-डंडे से पेड़ मालिक पर हमला कर घायल कर दिया. घायल अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अपने परिवार के साथ घर पर बैठे थे. तभी गांव के लोगों ने जानकारी दी कि गाेतिया का ही सुबोध सिंह अपने बेटे के साथ मिलकर पुश्तैनी आम का पेड़ काट रहा है. सूचना पाकर जब हम वहां पहुंचे तो देखा कि तीन आम का पेड़ काटकर जमीन पर गिरा दिया था. इसे लेकर मैंने आपत्ति जतायी. तभी सुबोध सिंह, उसका बेटा राहुल सिंह, अमित कुमार आया और लाठी-डंडा से मारपीट की. यह देख मेरी पत्नी वहां पहुंची और बचाने की प्रयास करने लगी. उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए गले से सोने की चेन छीन ली. स्थानीय ग्रामीणों के पहुंचने पर वे लोग फरार हो गये. घटना को लेकर उन्होंने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी. इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि हरा पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद होने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है