14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से कटकर पति-पत्नी की मौत, बाल-बाल बचा दुधमुंहा बच्चा

झाझा-जसीडीह मुख्य रेलखंड के बीच टेलवा बाजार हाल्ट पर शुक्रवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गयी.

फोटो 27 घटना स्थल पर पड़े महिला को देखने जुटे लोग सिमुलतला. झाझा-जसीडीह मुख्य रेलखंड के बीच टेलवा बाजार हाल्ट पर शुक्रवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गयी. मृतक दंपती झाझा थाना क्षेत्र केबलयाडीह गांव निवासी 25 वर्षीय कृष्णा दास और 20 वर्षीय उनकी पत्नी सोनी कुमारी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पति-पत्नी टेलवा बाजार हाल्ट पर आपस में वाद-विवाद कर रहे थे. सोनी की गोद में उसका बच्चा भी था. सोनी अत्यधिक आक्रोशित थी, जिसे कृष्णा दास समझाने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान डाउन लाइन पर एक थ्रू ट्रेन आ रही थी. इसे देख सोनी देवी जान देने की नियत से ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. जिसे देख पति कृष्णा दास ने उसे बचाने का प्रयास किया. इस बीच ट्रेन आ गयी और दोनों उसकी चपेट में आये. इस घटना में कृष्णा दास बुरी तरह से घायल हो गये जबकि सोनी का एक पैर कट गया और दूसरा पैर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ट्रेन जाने के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों पति-पत्नी को घायलावस्था में उठाया. लेकिन तबतक कृष्णा दास की मौत हो गयी और सोनी दर्द से कराह रही थी, जबकि उसका दूधमुंहा बच्चा कहीं चोट तक नहीं आयी. स्थानीय लोगों ने बच्चे को अपने पास रख कर घायल सोनी देवी को अस्पताल भेज दिया. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही सोनी देवी ने भी दम तोड़ दिया. इसकी सूचना पाकर पहुंचे आरपीएफ पदाधिकारी ने घटनास्थल से घायल का मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया. लोगों ने बताया कि महिला सोनी की मायके बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन गांव में है. एक दिन पूर्व बीते गुरुवार को भी दोनों दंपती सिमुलतला हटिया बाजार में आपस में झगड़ते देखे गये थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर दास ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ वहां पहुंची और महिला सोनी देवी को घायलावस्था में ट्रैक से उठाकर कर इलाज के लिए अस्पताल के लिये भेज दी. जबकि कृष्णा दास के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि सूचना मिली रही है घायल सोनी देवी ने भी दम तोड़ दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें