सिमुलतला. बीते मंगलवार की शाम एक महिला को उसके पति ने मारपीट कर टेलवा बाजार हाल्ट के निकट झाड़ी में फेंक दिया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल से घायल महिला को उठाकर इलाज कराया. महिला बच्ची देवी, पति धुरपा मांझी, लखीसराय जिले के वृंदावन गांव निवासी ने बताया कि मुझे दो लड़का और एक लड़की है. मैं घूम-घूम कर कबाड़ी चुनने का काम करती हूं. पारिवारिक कारणों से पति ने मारपीट कर मुझे यहां फेंक दिया था. इसके आगे महिला ने कुछ विशेष नहीं बताया. सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि इसे लेकर ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गयी थी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस महिला को झांड़ी से उठाकर इलाज के बाद उसके बताये पता पर लखीसराय में स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है