सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथर पंचायत के पैलवाजन गांव मुस्लिम टोला में शुक्रवार को एक युवक ने पहले अपनी पत्नी व चार माह की मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी, उसके बाद चाकू से खुद अपने गले को काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन उसकी जान बच गयी. बेहद गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस अभिरक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां से उसे जमुई सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान पैलवाजन मुस्लिम टोला निवासी मो ओलायत अंसारी उर्फ सोनू (30), पिता स्व असरफ अंसारी के रूप में हुई. वहीं मृतका की पहचान नासरीन खातून (25) व उसकी बेटी अलीशा (4 माह) के रूप में हुई है. घटना का कारण आपसी झगड़ा बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार व पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह अन्य पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का अवलोकन किया. पुलिस ने घायल ओलायत को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेजा जबकि उसकी पत्नी और बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भिजवाया. हालांकि मृतक महिला के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि मृतक महिला के पिता के आवेदन के आलोक में आरोपित ओलायत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बताते चलें कि चार भाइयों में सबसे छोटा ओलायत दिल्ली के समीप हरियाणा में एक बैग दुकान में काम करता है. बीते मुहर्रम पर्व पर वह घर आया था. लगभग डेढ़ दो वर्ष पूर्व उसकी शादी नासरीन के साथ हुई थी.
किसी बात को लेकर ओलायत का पत्नी से हुआ था झगड़ावहीं ग्रामीणों की मानें तो शुक्रवार को ओलायत अंसारी का अपनी पत्नी नासरीन के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इस दौरान ओलायत ने अपना आपा खो दिया और पहले अपनी पत्नी नासरीन का उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद उसने अपने चार माह की मासूम बेटी की भी गला घोंट कर हत्या कर दी. दोनों की हत्या के बाद बदहवास ओलायत चाकू से खुद के गले को काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. हो हल्ला के बीच पड़ोसी जब वहां पहुंचे तो खून से लथपथ ओलायत छटपटा रहा था और उसकी पत्नी और बेटी मृत पड़ी थी. लोगों ने फ़ौरन घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद
ओलायत पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप
मृतक नासरीन के पिता छप्परडीह के कोड़ाडीह निवासी मो हलीम ने अपने दामाद ओलायत पर दहेज के लिए पुत्री नासरीन और मासूम नतिनी की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोनो थाना में दिए आवेदन में जिक्र किया कि वे अपनी पुत्री नासरीन की शादी पैलवाजन निवासी ओलायत अंसारी उर्फ सोनू से की थी. उस वक्त जो हमलोगों से बना वह दिया था. चार माह पूर्व नासरीन को बेटी भी हुई. इस बीच ओलायत नासरीन पर मोटरसाइकिल के लिए एक लाख रुपये मायके से लाने का दबाव बनाने लगा. वह इसी बात पर अपनी पत्नी नासरीन से प्रायः झगड़ा करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा. शुक्रवार को भी उसने नासरीन से इसी बात को लेकर झगड़ा किया और अंततः गला घोंटकर नसरीन और उसकी मासूम बेटी की हत्या कर दी. हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भेजा गया है जबकि शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
राजेश कुमार,
एसडीपीओ, झाझाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है