Bihar News: जमुई में पति ने की पत्नी और मासूम बेटी की हत्या, खुद का गला काटने का भी किया प्रयास

जमुई में एक पति ने पत्नी से हुए विवाद के बाद पत्नी और अपनी चार साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी. इसके बाद उसने चाकू से अपना गला रेतने का भी प्रयास किया है. उसे इलाज के लिए जमुई से पटना रेफर कर दिया गया है.

By Anand Shekhar | August 10, 2024 7:17 AM
an image

Bihar News: जमुई के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथर पंचायत के पलवाजान के मुस्लिम टोला गांव में शुक्रवार को एक युवक ने पहले अपनी पत्नी और चार माह की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर चाकू से खुद का गला रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया. इस प्रयास के बाद भी उसकी जान बच गई. गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां से उसे जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया.

दहेज के लालच में हत्या का आरोप

घायल युवक की पहचान पलवाजान मुस्लिम टोला निवासी स्व. असरफ अंसारी के पुत्र मो. ओलायत अंसारी उर्फ ​​सोनू (30) के रूप में हुई है, जबकि मृतकों की पहचान ओलायत की पत्नी नसरीन खातून (25) और उसकी बेटी अलीशा (4 माह) के रूप में हुई है. घटना का कारण आपसी झगड़ा बताया जा रहा है. हालांकि मृतक महिला के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

पत्नी से झगड़े के बाद की हत्या

ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को ओलायत अंसारी का अपनी पत्नी नसरीन से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस दौरान ओलायत ने अपना आपा खो दिया और पहले अपनी पत्नी नसरीन की उसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद उसने अपनी चार महीने की मासूम बेटी की भी गला घोंटकर हत्या कर दी. दोनों की हत्या करने के बाद बदहवास ओलायत ने चाकू से अपना गला रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया.

पड़ोसियों ने पुलिस को दी घटना की सूचना

शोरगुल के बीच जब पड़ोसी वहां पहुंचे तो देखा कि ओलायत खून से लथपथ तड़प रहा था और उसकी पत्नी व बेटी मृत अवस्था में पड़ी थी. लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार व पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह अन्य पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने घायल ओलायत को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेज दिया, जबकि उसकी पत्नी व बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. इधर, सोनो अस्पताल पहुंचे ओलायत को प्रारंभिक इलाज के बाद जमुई रेफर कर दिया जहां इलाज के बाद स्थिति की गंभीरता को देख पटना रेफर कर दिया गया.

हरियाणा में काम करता था आरोपी

थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि मृतक महिला के पिता द्वारा दिए गए शिकायती आवेदन के आलोक में आरोपित ओलायत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. चार भाइयों में सबसे छोटा ओलायत दिल्ली के समीप हरियाणा में एक बैग दुकान में काम करता था. बीते मुहर्रम में वह घर आया था. लगभग डेढ़ दो वर्ष पूर्व उसकी शादी नासरीन के साथ हुई थी.

ये भी पढ़ें: Bihar Teacher: ACS एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों को दिया नया टास्क, बच्चों की यूनिफॉर्म से लेकर अटेंडेंस तक का रखेंगे ख्याल

मृत महिला के पिता ने पुलिस को दिया आवेदन

मृतका नसरीन के पिता मो हलीम ने अपने दामाद ओलायत पर दहेज के लिए अपनी बेटी नसरीन और मासूम नतिनी की हत्या करने का आरोप लगाया है. सोनो थाने में दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी नसरीन की शादी पलवाजान निवासी ओलायत अंसारी उर्फ ​​सोनू से की थी और उस समय जो कुछ बन पड़ा दिया. चार माह पूर्व नसरीन ने एक बेटी को भी जन्म दिया. इसी बीच ओलायत नसरीन पर मोटरसाइकिल के लिए अपने मायके से एक लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगा. इस बात को लेकर वह अक्सर अपनी पत्नी नसरीन से झगड़ा करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा. शुक्रवार को भी इसी बात को लेकर उसने नसरीन से झगड़ा किया और अंतत: नसरीन और उसकी मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी.

हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भेजा गया है जबकि शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

राजेश कुमार,एसडीपीओ, झाझा

ये भी देखें: मनीष सीसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

Exit mobile version