22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी गाने और गायक मुझे बहुत पसंद हैं: बॉलीवुड सिंगर सलमान अली

जमुई जिला प्रशासन के द्वारा गरही महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें बॉलीवुड के पार्श्व गायक तथा इंडियन आईडल सीजन 10 के विजेता सलमान अली अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे थे.

जमुई. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की दबंग 3, सनी देओल की हिट फिल्म गदर-2, शाहरुख खान की फिल्म डंकी में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले बॉलीवुड सिंगर सलमान अली गुरुवार को जमुई आये थे. इस दौरान उन्होंने गरही महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दी. प्रभात खबर संवाददाता गुलशन कश्यप ने उनसे खास बातचीत की, पेश है उसके कुछ अंश…

  • सवाल : आप इन दिनों बिहार में लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं, बिहार का अनुभव कैसा रहा ?
  • जवाब : मैं बिहार जब भी आता हूं, मुझे बहुत प्यार मिलता है और यह बात मैं दिल से कह रहा हूं. यहां मुझे अपनापन महसूस होता है. बिहार के लोग इतने प्यारे हैं, इतना प्यार देते हैं. आप कुछ भी गाओ उनको शोर करना है, वह आपसे मोहब्बत करेंगे बस और कुछ नहीं. मुझे बहुत खुशी होती है, जब मुझे पता लगता है जब मैं बिहार जा रहा हूं या मेरा कार्यक्रम बिहार में है तो मैं बहुत ही गर्व के साथ और बहुत सीना चौड़ा करके जाता हूं, कि चलो आज मजा आने वाला है आज धमाल होगा.
  • सवाल : आपने आज कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गाना भी गया..
  • जवाब : आपको इसी से आइडिया लगना चाहिए कि भोजपुरी गाता हूं. सीधी सी बात है कि यहां पर लोग भोजपुरी सुनते हैं, इसलिए मैं पहले ही इसकी तैयारी कर लेता हूं कि चलो बिहार जा रहे हैं तो थोड़ा बिहारी के लिए कुछ अलग ही कमाल का होना चाहिए. कुछ खास होना चाहिए हमारे बिहारी भाइयों के लिए.
  • सवाल: आपकी जर्नी में काफी स्ट्रगल रहा है, आपने शुरुआत काफी जमीनी स्तर से की और अब बॉलीवुड में गा रहे हैं, वह सफर कैसा रहा..?
  • जवाब : देखिये, हर चीज के पीछे बहुत मेहनत है. इंसान को मेहनत करते रहना चाहिए. जब इंसान मेहनत करता रहता है तो जो कामयाबी वह चाहते हैं वहां तक पहुंच जाते हैं. बहुत लोग मेहनत करते हैं और छोड़ देते हैं. वह मेहनत करते रहेंगे, करते रहेंगे और मंजिल तक पहुंचने से पहले छोड़ देते हैं. जिस कारण को कामयाब नहीं हो पाते हैं. हमें मेहनत करते रहना चाहिए, क्योंकि ऊपर वाला किसी की मेहनत बेकार नहीं जाने देता. मैं इंडियन आइडल में एक कंटेस्टेंट के तौर पर आया. उसके बाद मैं सुपरस्टार सिंगर में आया. अब सुपरस्टार सिंगर 3 में मैं जज के तौर पर काम करने वाला हूं जो 9 मार्च को शुरू हो रहा है. दिल से मेहनत करते रहो और संगीत से प्यार करो.
  • सवाल : सलमान खान इंडस्ट्री के नामी कलाकार हैं, आपने उनके लिए गाना गया है. वह अनुभव कैसा था ?
  • जवाब : सलमान खान के लिए गाना गाना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. सलमान खान एक बहुत प्यारे इंसान हैं. मुझे बहुत खुशी हुई मैं अपने आप को बहुत कुछ नसीब मानता हूं कि मैं उनके लिए गाना गया है. उनकी मां मेरी बहुत बड़ी फैन है, वह मुझे अपने बच्चों की तरह मानती है. उन्होंने ही सलमान खान को कहा था कि मैं उनके फिल्म में गाना गाऊं और वहीं से मेरी जर्नी स्टार्ट हुई थी.
  • सवाल : अगर युवाओं के लिए आप कुछ संदेश देना चाहे..
  • जवाब : मैं यही कहना चाहूंगा कि जो लोग मेहनत कर रहे हैं वह मेहनत करते रहें और संगीत से प्यार करते रहें. जो लोग मेहनत कर रहे हैं वह प्लीज मेहनत करते रहें. संगीत से प्यार करो क्योंकि अगर आप लोग संगीत से प्यार करेंगे तभी संगीत आपके अंदर आएगा, तभी संगीत आपसे प्यार करेगा. एक तरफ कुछ नहीं होता दोनों तरफ से चीज होती हैं. आपको संगीत से प्यार करना पड़ेगा तभी संगीत आपसे प्यार करेगा.
  • सवाल : भोजपुरी इंडस्ट्री को आप किस रूप में देखते हैं..?
  • जवाब : भोजपुरी गाना गाने में मुझे बहुत मजा आता है. मैं कोई भी गाना गाता हूं उसमें एक अलग मजा है. लेकिन जैसे ही मैं भोजपुरी गाना गाता हूं, लोग पागल होते हैं. उस से ही पता लगता है कि भोजपुरी के लिये लोग कितने पागल हैं. मैं भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का बहुत बड़ा फैन हूं, वह मुझे बहुत पसंद हैं. मैं पवन सिंह का ही फैन हूं उन्हीं को जानता हूं, उनके गाने बहुत अच्छे होते हैं. अभी हाल ही में सनी लियोन के साथ उनका एक गाना आया था, जो मुझे बहुत पसंद आया था. मुझे समय मिलता है तुम्हें भोजपुरी गाने सुनता हूं.

गरही महोत्सव: इंडियन आइडल फेम बॉलीवुड सिंगर सलमान अली के भोजपुरी गाने के दीवाने हुए लोग

जमुई के जिस इलाके में कभी शाम होते ही लोग दुबककर घरों में चले जाया करते थे, वह इलाका बीते गुरुवार देर शाम संगीत की गहराइयों में ऐसा डूबा कि लोग देर रात तक झूमते रहे. जहां शाम होने के बाद लोग घर से निकलने से भी परहेज करते थे, उस इलाके में लोग बेफिक्र होकर बॉलीवुड और भोजपुरी गानों पर थिरकते रहे. मौका था गरही महोत्सव का, और इस दौरान नक्सल इलाके की एसी तस्वीर सामने आयी जिसे दशकों तक याद रखा जायेगा. दरअसल जिला प्रशासन के द्वारा गरही महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें बॉलीवुड के पार्श्व गायक तथा इंडियन आईडल सीजन 10 के विजेता सलमान अली अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे थे.

सलमान अली की प्रस्तुति के दौरान लोग घंटो झूमते रहे. सलमान अली के म्यूजिकल कंसर्ट से पहले कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी, डीएम राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. डीएम ने इस दौरान लोगों को गरही सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा महाशिवरात्रि की शुभकामनायें दी और लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में कार्यक्रम को सुनने की अपील की. वही सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने जिला प्रशासन के द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण भी किया.

कई विभाग के द्वारा लगाया गया था स्टॉल

गरही महोत्सव कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भव्य तैयारी की गयी थी. कार्यक्रम स्थल पर जीविका, मद्य निषेध विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, मनरेगा सहित अन्य विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया था. विधायक प्रफुल्ल मांझी, डीएम राकेश कुमार सहित लोगों ने इन स्टॉल का निरीक्षण किया. गरही महोत्सव में बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर सलमान अली. कोलकाता से आयी अमोलिका व नालंदा संगीत कला विकास संस्थान के कलाकारों के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गयी. जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये.

सलमान अली के गानों पर झूम उठे लोग

गरही महोत्सव के दौरान बॉलीवुड सिंगर सलमान अली के द्वारा बॉलीवुड के नये पुराने गानों की प्रस्तुति दी गयी. मुंबई से चलकर गरही पहुंचे सलमान अली ने इस दौरान एक से बढ़कर एक बॉलीवुड गानों की प्रस्तुति दी. इस दौरान उन्होंने दबंग 3 के अपने सुपरहिट गाने आवारा… की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गये. वहीं उन्होंने गदर-2 फिल्म के अपने गाने चल तेरे इश्क में पड़ जाते हैं…. से लोगों को उन्होंने भाव विभोर कर दिया.

इस दौरान सलमान अली ने कैलाश खेर का प्रसिद्ध गाना मर गयी मैं, मिट गयी मैं.. तेरी दीवानी…. से कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मेरे रश्के कमर…… खाईके पान बनारस वाला…… गुलाबी आंखे जो तेरी देखी…..सुनो गौर से दूनिया वालों-बुरी नजर ना हमपे डालो…. जीने के हैं चार दिन-बाकी हैं बेकार दिन… यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना… कजरा मोहब्बत वाला-अंखियों में….. ओ-ओ जाने जाने जाना-ढूंढे तुझे दीवाना…. सहित कई नये पुराने बॉलीवुड गानों की प्रस्तुति दी जिसे सुनने लोग घंटो वहां मौजूद रहे.

भोजपुरी गाने लॉलीपॉप लागेलू… पर झूम उठे लोग

गरही महोत्सव का मौका था और बॉलीवुड के पार्श्व गायक सलमान अली लोगों के बीच अपनी प्रस्तुति देने आये थे. इस दौरान वह एक से बढ़कर एक बॉलीवुड के गानों की प्रस्तुति दे रहे थे और लोग जमकर इस कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे. लेकिन कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा भी क्षण आया जब लोग पूरी तरह से उत्साहित हो गये और उनके गाने पर नाचने लगे. दरअसल जिस वक्त सलमान अली अपने गानों की प्रस्तुति दे रहे थे अचानक ही उन्होंने भोजपुरी गायक पवन सिंह के सुप्रसिद्ध गाने लॉलीपॉप लागेलू….. की प्रस्तुति देनी शुरू कर दी.

जैसे ही सलमान अली ने भोजपुरी गाने की शुरुआत की वहां मौजूद लोग घूमने लगे और उनके इस गाने पर नाचने लगे. सलमान अली को सुनने के लिए बड़ी संख्या में आसपास सहित नवादा और झारखंड से भी लोग पहुंचे थे. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग देर रात तक बैठे रहो सलमान अली के कार्यक्रम का लुत्फ उठाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें