सड़क दुर्घटना में आइसक्रीम वेंडर की मौत
चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर माधोपुर के समीप हादसा
चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर माधोपुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक गोपाल यादव माधोपुर पंचायत के चोरकट्टा गांव का निवासी है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार घायल माधोपुर स्थित महावीर वाटिका के बाहर आइसक्रीम का ठेला लगाता था. रोज की तरह रविवार को भी आइसक्रीम का ठेला लेकर महावीर वाटिका जा रहा था. इसी दौरान महावीर वाटिका से कुछ दूर पहले हीरो शो रूम के समीप अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मारते हुए फरार हो गया. दुर्घटना में गोपाल यादव के दोनों पैर व सीने में गंभीर चोट आयी. आइसक्रीम का ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को सम्हाला तथा मामले की जानकारी परिजनों व चंद्रमंडीह थाने को दी. मौके पर पहुंचे परिजन घायल को लेकर इलाज के लिए देवघर रवाना हो गये. हालांकि उसकी मौत हो गयी. इधर सूचना पाकर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची व मामले की छानबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है