Loading election data...

कुष्ठ रोगियों को खोजने आइसी वैन रवाना

एलसीडी प्रोग्राम के तहत रेफरल अस्पताल से आइसी वैन को रेफरल अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अरुण कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाषचंद्र, पीएमडब्ल्यू प्रमोद कुमार, लेप्रा सोसायटी के सभी सदस्यों ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:28 PM

झाझा. एलसीडी प्रोग्राम के तहत रेफरल अस्पताल से आइसी वैन को रेफरल अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अरुण कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाषचंद्र, पीएमडब्ल्यू प्रमोद कुमार, लेप्रा सोसायटी के सभी सदस्यों ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएमडब्ल्यू ने बताया 19 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के तहत यह वैन क्षेत्र में भ्रमण करेगी और पंचायत में कोई भी कुष्ट रोग से ग्रस्त हैं तो उनकी पहचान की जायेगी. उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया जायेगा. इसके अलावे आईसी वैन में नियुक्त कर्मी लोगों को कुष्ट बीमारी से बचाव के साथ-साथ लक्षण के बारे में भी जानकारी लोगों को जानकारी देंगे. पीएमडब्ल्यू ने बताया कि इस क्षेत्र में जो भी कुष्ट रोग से ग्रस्त मरीज जो पुराने हैं या फिर नया है, उन सभी लोगों को अस्पताल की ओर से सुविधा दी जाती है. इसके अलावा जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा.मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version