वीसी के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया सदर अस्पताल के आइसीयू कक्ष का उद्घाटन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिनों की बिहार यात्रा पर
जमुई.
वीसी के माध्यम से शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा जमुई सदर अस्पताल के आइसीयू कक्ष का उद्घाटन किया है. आइसीयू के उद्घाटन के बाद इसे जिलेवासियों के लिए शुरू कर दिया गया है. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय उपस्थित थे. जबकि उद्घाटन के मौके पर समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों को आत्मसात किया. जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सदर अस्पताल के ऊपरी तल पर बने दस बेड के आइसीयू कक्ष का उद्घाटन किया गया है. उन्होंने बताया कि आइसीयू शुरू होने से गंभीर रूप से घायल/बीमार मरीजों को इलाज में काफी सहूलियत होगी. आईसीयू में सभी तरह के स्वास्थ्य उपकरण लगाये गये हैं. साथ ही चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी गयी है. बताते चलें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिनों की बिहार यात्रा पर हैं. इस दौरान उनके द्वारा कई अस्पतालों का उद्घाटन व शिलान्यास किया जायेगा.सीएम के आगमन को लेकर गरही पहुंचे डीएम-एसपी, लिया जायजा
खैरा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन सहित अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को गरही डैम पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान डीएम-एसपी ने कई तरह के दिशा निर्देश दिए. गौरतलब है कि 12 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित कार्यक्रम है और संभावना है कि मुख्यमंत्री गरही पहुंचेंगे. इसे लेकर हेलीपैड निर्माण का कार्य भी शुरू करने का निर्देश दिया गया है. बताते चले कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दौरान मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने भी जा सकते हैं. इसे लेकर दो दिन पहले भी डीएम-एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने बेला और गरही पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था. हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है