20 से 21 जनवरी तक दिव्यागों का बनेगा विशिष्ट पहचान पत्र

डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर सदर अस्पताल में दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ 20, 21 व 23 जनवरी को विशेष दिव्यांगता शिविर लगाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:17 PM

जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर सदर अस्पताल में दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ 20, 21 व 23 जनवरी को विशेष दिव्यांगता शिविर लगाया जायेगा. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि इस दौरान मेडिकल बोर्ड़ के चिकित्सक दिव्यांगों की दिव्यांगता का मूल्यांकन करते हुए ऑनलाइन माध्यम से यूडीआइडी प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसे लेकर जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण कोषांग के माध्यम से विस्तृत निर्देश जारी किया गया है. दिव्यांग जनों को यूडीआइडी कार्ड मिलने पर सरकार की योजनाओं तक उनकी पहुंच आसान हो जायेगी. इससे वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे. यूडीआइडी कार्ड दिव्यांगों के लिए पूरे भारत में विशिष्ट दस्तावेज के रूप में स्थापित मानक पहचान पत्र है. इसका उपयोग दिव्यांग सरकारी योजनाओं का लाभ, रेलवे रियायत एवं अन्य जगहों पर सुलभता पूर्वक ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version