Loading election data...

Jamui News : सड़क पर अनावश्यक खड़ा किया वाहन, तो लगेगा जुर्माना, होगी कार्रवाई

पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, वाहन चालकों व दुकानदारों को दी चेतावनी

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:45 PM

सोनो.

प्रखंड मुख्यालय सोनो में चौक से मुख्य बाजार तक की सड़क पर रोज लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अंततः पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. सड़क पर जहां-तहां बेतरतीब वाहन पड़ाव और अस्थायी दुकानों के सजने से लगातार जाम का दंश झेल रहे सोनो की मुख्य सड़क पर शुक्रवार को झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में सोनो पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, एसआई विशाल कुमार, एसआई रामवरण सिंह और सशस्त्र पुलिस बल के साथ सोनो चौक से बाजार तक किये गये फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने सड़क पर पड़ाव करने वाले वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी है. अनावश्यक सड़क पर वाहनों के पड़ाव करने से अब न सिर्फ चालकों को जुर्माना भरना पड़ेगा बल्कि चालकों पर कार्रवाई भी हो सकती है. पुलिस ने सड़क पर अस्थायी दुकान सजाने वालों को भी चेतावनी दी कि सड़क या सड़क किनारे पर दुकान न लगाएं. दुकानदारों से कहा गया कि वाहनों से दुकान का सामान उतारने के लिए मालवाहक वाहन को रात्रि 10 बजे के बाद ही दुकान के सामने लगवाएं. इससे पूर्व यदि मालवाहक वाहन सामान उतारते पाये जाएंगे तब वाहन चालक के अलावा संबंधित दुकानदार भी जुर्माना व कार्रवाई की जद में आ सकते है. पुलिस पदाधिकारियों ने वाहन चालकों, दुकानदारों व आम अवाम को जागरूक करते हुए बताया कि आप यदि नियम का पालन नहीं करेंगे तब जाम की समस्या में कभी आप या आपका परिवार परेशान हो सकता है. इसलिए सबकी यह जिम्मेदारी होनी चाहिए कि सड़कों का अतिक्रमण न करें. बड़े वाहन तो दूर छोटे वाहनों को भी सड़क पर पड़ाव न करें. ई रिक्शा और ऑटो चालकों को खासकर सख्त चेतावनी दी गयी है. क्योंकि यात्रियों को अपने वाहन में बैठाने की आपाधापी में ये बड़ी संख्या में छोटे वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं जो सड़क जाम का बड़ा कारण बनते हैं. सड़क पर ठेला लगाकर सब्जी, फल, सामान व अन्य सामान की बिक्री करने वालों को भी हिदायत दी गयी है. उन्हें भी जागरूक करते हुए कहा गया कि सड़क से दूर हटकर ही उचित जगह पर अपने ठेला को लगाएं. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दीनानाथ सिंह ने कहा कि आज फ्लैग मार्च के दौरान जागरूक करते हुए चेतावनी व निर्देश दिया गया है. आगे इस तरह के मार्च अब होते रहेंगे और निर्देश के बाद भी यदि कोई वाहन अनावश्यक सड़क पर पड़ाव करेगा तो चालकों को जुर्माना देना ही होगा. साथ ही अन्य कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा. बताते चलें कि सोनो चौक और चौक से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क अतिक्रमण के कारण संकरी होकर आधी रह गयी है. अब इस सिकुड़ी हुई सड़क पर भी छोटे वाहन और बाइक जहां-तहां सड़क पर ही पड़ाव कर रहे हैं. इससे जाम की समस्या हो जाती है. बीते समय में इसके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई न होने के कारण ऐसे वाहन चालक और दुकानदार निडर हो गये थे. अब जबकि पुलिस ने इसको लेकर फ्लैग मार्च किया और निर्देश जारी किये तो आम लोगों ने खुशी जाहिर कर इसका स्वागत किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version