25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट मामले में नहीं हुई कार्रवाई, तो छह से हड़ताल

चिकित्सक के साथ मारपीट के बाद कार्रवाई नहीं होने के बाद आइएमए ने दी चेतावनी

जमुई. चिकित्सक डॉ मनीष कुमार के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार मामले में अगर जल्दी कार्रवाई नहीं होती है तो छह जून से जिले के चिकित्सक हड़ताल पर चले जायेंगे. रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक बैठक कर इसका निर्णय लिया है. गौरतलब है कि शहर के निजी क्लिनिक में तोड़फोड़ और चिकित्सक के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं करने पर आइएमए के सदस्यों में रोष व्याप्त है. इसे लेकर शनिवार की देर शाम शहर स्थित आइएमए कार्यालय परिसर में चिकित्सकों की एक आपात बैठक डॉ ललित कुमार सिंह और डॉ मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से डॉ मनीष कुमार के साथ मारपीट करने वाले लोगों पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की गयी है. मौके पर उपस्थित आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ने बताया कि घटना के दूसरे दिन स्थानीय थाना में पीड़ित चिकित्सक द्वारा तीन नामजद और दस अज्ञात पर मामला दर्ज करवाया गया था. चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाना पुलिस प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस आगामी चार जून तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं करती है, तो पांच जून को सभी चिकित्सक सांकेतिक विरोध व्यक्त करेंगे. इसके उपरांत भी कार्रवाई नहीं होती है, तो हमलोग छह जून से हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे. बताते चलें कि 28 मई की देर रात सदर अस्पताल के समीप स्थित डॉ मनिष कुमार के क्लिनिक में एक प्रसूता की मौत हो गयी थी. इससे नाराज मृतिका के परिजन सहित स्थानीय लोगों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ करते हुए डॉ मनिष कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया था. इससे डॉ मनीष गंभीर रूप से घायल हो गये थे. बैठक में डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, डॉ राजीव रंजन, डॉ खुश्बू सिंह, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ ओम भगत, डॉ आफताब आलम, डॉ अमित रंजन सहित अन्य आइएमए के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें