एंबुलेंस चालकों की मांग पूरी नहीं हुई, तो होगा आंदोलन

सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को एम्बुलेंस कर्मचारी संघ की बैठक जिलाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 9:27 PM

जमुई. सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को एम्बुलेंस कर्मचारी संघ की बैठक जिलाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में एंबुलेंस कंपनी के गलत नीतियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि कंपनी समय पर वेतन का भुगतान नहीं करती है. साथ ही एंबुलेंस वाहन की सर्विसिंग भी नहीं करवायी जाती है. कर्मियों ने बताया कि दो माह का बकाया वेतन देने के बजाय एक माह का वेतन मिला है. संघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि हमलोगों की इस समस्या का समाधान करने आश्वासन मिला था. लेकिन अब तक हमलोगों की समस्याओं का निदान नही किया गया है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि यदि हमलोगों की मांग अविलंब पूरी नहीं की जायेगी तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. बैठक में योगेन्द्र गुप्ता, प्रिंस कुमार, वीरेंद्र कुमार, नागेश्वर दास, जाकिर अहमद, कैलाश कुमार, विश्वकर्मा यादव, धर्मेंद्र यादव, अशोक कुमार, विकास कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, नरेश यादव, नंदन कुमार, सुबोध सिंह, पंकज कुमार सहित अन्य एंबुलेंस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version