स्वच्छता अपनाएं, तो रहेंगे स्वस्थ: डीडीसी

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चल रहे कार्यों की हुई समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:52 PM

जमुई. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत चल रहे कार्यों को लेकर जिला व प्रखंड समन्वयकों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक हुई. उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति सुमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान आगामी 14 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के संचालन के लिए कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. उप विकास आयुक्त ने स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे, स्वस्थ्य रहेंगे तो निरोग रहेंगे का नारा देते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत जिले के हर एक पंचायत में कार्यक्रम किया जाना है. इसकी थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता है. इसके अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन से स्वच्छता के क्षेत्र में आये बदलाव व उपलब्धियां को उत्सव के रूप में मनाया जाना है. बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 के संचालन के संबंध में पेयजल व स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार एवं आवासन एवं नगरीय विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिशा निर्देश निर्गत किया गया है. इसके आलोक में स्वच्छता ही सेवा 2024 के सफल संचालन के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग, नगर निकाय, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, आईपीआरडी, जीविका इत्यादि से समन्वय व सहयोग प्राप्त कर व्यापक स्तर पर लक्षित गतिविधियों का संचालन किया जाना है.

कचरे के अंबार वाले ब्लैक स्पॉट को करना है चिह्नित

बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत मुख्य रूप से संपूर्ण स्वच्छता के लिए ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करना है, जहां वर्षों से कचरा फेंके जाने के कारण कचरे का अंबार लगा है. उक्त जगह को भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करना है तथा अभियान के अंतर्गत उस कचरे के अंबार की सफाई के पूर्व व बाद का फोटो पोर्टल पर अपलोड किया जाना है. स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत विशेष कर जनप्रतिनिधि, जीविका दीदी, आम जनमानस तथा अन्य विभागों का सहयोग प्राप्त करते हुए इसे जन आंदोलन का रूप दिया है, ताकि हर एक इंसान स्वच्छता के महत्व को समझ पाये और अपने जीवन को विकसित कर सके. उन्होंने बताया कि अभियान के सफल संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वालों को पुरस्कृत किया भी जायेगा.

कार्य में किसी भी तरह की कोताही नहीं होगी बर्दाश्त

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत प्रतिदिन की जाने वाली गतिविधियों का कैलेंडर बना कर दिया. इसके साथ ही सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी इसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. मौके पर डीआरडीए निदेशक राकेश कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक व कार्यपालक सहायक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version