आइजी मुख्यालय ने किया मलयपुर थानाध्यक्ष को सम्मानित

पटना में आयोजित तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद 16 जिलों की डीआइयू (जिला खुफिया इकाई) के बीच आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 9:49 PM

बरहट. पटना में आयोजित तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद 16 जिलों की डीआइयू (जिला खुफिया इकाई) के बीच आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सम्मानित किया गया. जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को तकनीकी और खुफिया क्षमताओं को उन्नत करना था. आइजी मुख्यालय विनय कुमार ने मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत समर्पण और कौशल का प्रमाण है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय भी है. इस उपलब्धि के माध्यम से यह स्पष्ट होता है कि तकनीकी दक्षता और खुफिया प्रशिक्षण में सुदृढ़ता से काम करने वाले अधिकारी न केवल अपनी व्यक्तिगत भूमिका में बल्कि समग्र पुलिसिंग में भी बड़ा योगदान दे सकते हैं. इस सम्मान से अन्य पुलिस अधिकारियों को भी प्रेरणा मिलेगी. मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि एक दिन का पटना में तकनीकी प्रशिक्षण का कार्यक्रम था. जहां अपराधियों को पकड़ने के लिए किन-किन तकनीकी का उपयोग होता है उसे लेकर एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें मुझे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ इसके बाद आईजी मुख्यालय विनय सर के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version