अवैध खनन पर लगेगा ब्रेक, अब केवल एक कॉल पर होगा एक्शन

अवैध खनन पर लगेगा ब्रेक, अब केवल एक कॉल पर होगा एक्शन

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:04 PM

लगातार अवैध उत्खनन की मिल रही सूचना के बाद डीएम का बड़ा एक्शन, जारी किया अधिकारियों का मोबाइल नंबर

जमुई. जिले में अवैध उत्खनन को लेकर डीएम राकेश कुमार की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है तथा इसे लेकर कर एक विशेष टीम का गठन किया गया है. अब कोई भी व्यक्ति फोन के माध्यम से अपने आसपास हो रहे अवैध उत्खनन की सूचना विशेष टीम को दे सकता है. उक्त टीम के द्वारा उत्खनन की शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि जिले के कई नदी घाटों पर प्रशासनिक दिशा-निर्देश की नजरअंदाजी कर बालू घाट पर खनन किया जाता है. जिसका खामियाजा नदियों और उसे लाभ प्राप्त करने वाले किसानों को भुगतना पड़ता है और सरकार को भी इससे राजस्व का बड़ा नुकसान पहुंचता है. अब इसको लेकर जिलाधिकारी ने बड़ी पहल की है. इसे लेकर जिला समाहरणालय के गोपनीय शाखा से एक आदेश जारी किया गया है तथा इसमें कई पदाधिकारी को शामिल कर एक विशेष दल का गठन किया गया है. जिलाधिकारी के कार्यालय से जारी आदेश में यह कहा गया है कि विभिन्न स्रोतों से बालू के अवैध उत्खनन, प्रेषण, परिवहन तथा भंडारण सहित बालू घाट पर विभागीय नियमों के विरुद्ध उत्खनन किए जाने से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हेतु इस टीम का गठन किया गया है. जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रभारी खनिज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में उक्त टीम का गठन किया है. जिसमें वीरेंद्र कुमार को अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि जिला परिवहन पदाधिकारी मो.इरफान आलम, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, खान निरीक्षक मिथुन कुमार तथा खान निरीक्षक आशीष प्रकाश को इसका सदस्य बनाया गया है. डीएम द्वारा यह निर्देश दिया गया है की जांच दल के द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से प्राप्त शिकायतों की सम्यक जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी तथा कृत कार्रवाई से जिलाधिकारी को अवगत भी कराया जाएगा. गौरतलब है कि जमुई जिले के विभिन्न नदी घाट में चोरी-छिपे बालू के उत्खनन की लगातार सूचना मिलते रहती है. ऐसे में जिलाधिकारी के कार्रवाई के बाद अब अवैध बालू कारोबार पर लगाम लगाया जा सकेगा तथा इस पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा.

इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना

– प्रभारी खनिज पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार : 9473069170

– जिला परिवहन पदाधिकारी मोहम्मद इरफान आलम : 9570748471/620 2751062

अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी : 9473191406

– खान निरीक्षक मिथुन कुमार : 8252559393

– खान निरीक्षक आशीष प्रकाश : 9971859991

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version