अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
खनन विभाग व गिद्धौर थाना पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान
गिद्धौर. पुलिस अवैध तरीके से बालू उठाव पर रोक लगाने को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है. इसी दौरान अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार अवैध बालू उठाव पर नकेल कसने को लेकर खनन विभाग एवं गिद्धौर थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. खान निरीक्षक शिशुपाल कुमार एवं गिद्धौर थाना के अवर निरीक्षक रंजीत कुमार ने इस क्रम में गिद्धौर स्टेशन सड़क पर एक बालू लदे ट्रैक्टर आते देख वाहन को रोकने का इशारा किया. इसी क्रम में ट्रैक्टर चालक वाहन रोक चालन पर्ची फेंक भागने लगा, जिसका पीछा छापेमारी दल द्वारा किया जाने लगा. इस दौरान चालक वाहन छोड़ भागने में सफल रहा. वाहन की जांच करने पर वाहन नंबर BR 46G- 9436 जिसका चेचिस नंबर DZJSR1105 अंकित पाया गया. उसकी जांच दल द्वारा छानबीन के क्रम में उक्त ट्रैक्टर पर सौ सीएफटी बालू लदा पाया गया. उक्त ट्रैक्टर एक ही चालान पर दो बार बालू का उठाव कर रहा था, जिसका साक्ष्य के एक ही चालन पर दो बार बालू उठाव करने को संग्येय अपराध मानते हुए सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाने से जुड़े अपराध को मानते हुए जब्ती सूची बनाकर वाहन को जब्त किया गया एवं थाना परिसर लाया गया. मामले को लेकर गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहा कि जब्त वाहन पर खनन विभाग के सुसंगत नियमों एवं धाराओं के तहत वाहन मालिक एवं चालक के विरुद्ध खनन विभाग द्वारा दिये गये प्रतिवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है