छापेमारी में अवैध बालू लदा वाहन जब्त

अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने के को लेकर डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार बीते शनिवार देर शाम खनन निरीक्षक और मलयपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:18 PM

बरहट. अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने के को लेकर डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार बीते शनिवार देर शाम खनन निरीक्षक और मलयपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान मलयपुर – गिद्धौर मुख्य मार्ग पतौना चौक के समीप अवैध बालू लदा एक टिपर बाहन को जब्त किया गया. बताया जाता है कि डीएम को लगातार सूचना मिल रही थी कि मलयपुर-गिद्धौर के रास्ते से धड़ल्ले से अवैध बालू लदे वाहनों का परिचालन हो रहा है. सूचना मिलने के पश्चात डीएम ने खनन विभाग के पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद खनन विभाग और मलयपुर थाना की पुलिस ने पतौना चौक पर बाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान एक टिप्पर बीआर 10 जीजी 1516 को जांच के लिए रोका गया. जांच के क्रम में उक्त वाहन में अवैध बालू लदा पाया गया. किसे जब्त कर थाना लाया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि एक टिप्पर बाहन को जप्त कर थाना लाया गया. उस पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version